मैनचेस्‍टर में पड़े विकेट के लाले तो पूर्व हेड कोच ने भारतीय तिकड़ी को जमकर कोसा

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान टीम इंडिया की गेंदबाजी की आलोचना की। वह दूसरे दिन दोपहर के सेशन में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण से नाखुश दिखे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अंशुल कंबोज की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने यहां तक भी कह दिया की भारत ने घटिया गेंदबाजी की।

मैच से पहले गेंदबाजों को मदद मिलने की चर्चा के बावजूद भारतीय गेंदबाज अपनी लाइन लेंथ के साथ जूझते दिखे। भारतीय गेंदबाज ज्यादा फुल-स्पीड गेंदबाजी की और सही एरिया में गेंद डालने में नाकाम रहे। इंग्लैंड की आक्रामक शुरुआत के बीच रवि शास्त्री ने गुस्से में आकर भारतीय तेज गेंदबाजों की बेकार गेंदबाजी की आलोचना की।

लाइव कमेंट्री के दौरान की आलोचना
कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने कहा, बस पर्याप्त निरंतरता नहीं है। गेंदबाज साधारण है। कभी-कभी बकवास। हेड कोच और बॉलिंग कोच गेंदबाजों को डांट लगा सकते हैं। अगर वह सही नहीं करते हैं तो एक कोच के रूप में आपको आगे आकर उन्हीं की भाषा में बात करनी पड़ेगी।

14 ओवर में ठोके 77 रन
बता दें कि बेन स्टोक्स के पांच विकेट की मदद से इंग्लैंड ने भारत को 358 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड ने दूसरे सेशन भी अपने नाम रखा। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने 14 ओवर में पांच रन प्रति ओवर की दर से 77 रन जोड़े।

गेंदबाजों ने लुटाए रन
दिन के आखिरी सत्र में भारत को दो विकेट जरूर मिले लेकिन, रन गति पर ब्रेक नहीं लगी। इंग्लैंड ने 46 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। इस दौरान उनका नेट रन रेट 4.89 का रहा। सिराज ने 10 ओवर में 58 रन खर्च कर दिए हैं। कंबोज ने भी इतने ही ओवर में 48 रन दिए। बुमराह ने 13 ओवर में 37 रन दिए हैं। शार्दुल ठाकुर ने 5 में 35 ओर जडेजा ने 8 में 37 रन दे दिए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com