उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सांसद मेनका गांधी ने मंगलवार को जिला अस्पताल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि लोग स्वच्छता को अपनी आदत बना लें।
नियमित दिनचर्या में साफ-सफाई रखने से वह बीमारियों से बचेंगे। उन्होंने जिले खुलने वाले 72 वेलनेस केंद्रों में से दूबेपुर ब्लॉक के बांसी गांव में बने पहले सेंटर का उद्घाटन किया। खास बात यह रहा कि सांसद मेनका गांधी के साथ सपा विधायक अबरार अहमद भी मौजूद रहे।
सांसद मेनका गांधी ने कहा कि मैं लोगों की खुशहाली के लिये काम कर रही हूं। इस मुहिम में वह अकेले नहीं हैं। जिला पंचायत में उनका दफ्तर भी काम कर रहा है, जहां रोज लोगों की तकलीफ सुनकर उसका समाधान किया जा रहा है।
मैं महीने में पांच दिन सुल्तानपुर को वक्त दे रही हूं। हर दौरे में कुछ नया लाने की कोशिश करती हूं। आरोग्य केंद्र भी उसी कड़ी में शामिल है। मेरा उद्देश्य है कि लोगों को छोटी बीमारियों के इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। पास गांव में ही उन्हें डॉक्टर उपलब्ध हो और उनका कष्ट दूर हो जाये।
सांसद ने विकास की चर्चा करते हुए कहा कि इस बार 50 करोड़ की लागत से बनने के लिए नवोदय विद्यालय की मंजूरी लेकर आई हूं। आगे भी विकास को रफ्तार देती रहूंगी। मैं यहां देने के लिए ही आयी हूं।