इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तर प्रदेश को गौरवांवित करने वाले सौरभ चौधरी को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 50 लाख रुपया देगी। इसके साथ ही 16 वर्ष के इस शूटर को राजपत्रित अधिकारी बनाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मेरठ के निवासी शूटर सौरभ चौधरी ने आज एशियाड में स्वर्ण पदक जीता है। सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। भारत ने जकार्ता एशियाई खेलों में शूटिंग स्पर्धा में यह पहला स्वर्ण पदक जीता है। सौरभ चौधरी का फाइनल में जापान के मत्सुडा से मुकाबला था। सौरभ ने इससे पहले जर्मनी में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद से ही इनका चयन भारतीय शूटिंग टीम में किया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal