हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कोरोना रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमण को लेकर बीते रविवार को सीएम खट्टर का दोबारा टेस्ट किया गया था. एक बार फिर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यानी उन्हें अभी कुछ और दिन मेदांता अस्पताल में रहना पड़ेगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को कोरोना संक्रमण के चलते 10 दिन पहले गुरुग्राम के मेदांता में भर्ता करवाया गया था. उनकी उम्र को देखते हुए उनको 25 अगस्त की सुबह 2.30 बजे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो डायबेटीजीज के भी मरीज हैं. वो 24 अगस्त को कोरोना पॉजिचिव पाए गए थे.
मेदांता के कोविड केयर टीम ने उनका परीक्षण किया था. इस टीम की मुखिया डॉ. सुशीला कटारिया हैं जिन्होंने खट्टर का परीक्षण किया था. उनका इलाज सफलतापूर्वक चल रहा है. हेल्थ बुलेटिन में ये भी कहा गया था कि सीएम मनोहर लाल खट्टर के सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं और उन्हें कोई खास परेशानी नहीं है.
गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. वीरेन्द्र यादव ने भी उनका परीक्षण किया और इलाज की दिशा तय की थी. एक बार फिर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर का मेदांता अस्पताल में ही इलाज चलेगा. अभी कुछ दिन और वो भर्ती रहेंगे.