मेड बाय गूगल इवेंट कंपनी के लिए जेमिनी की वजह से शर्मिंदगी का कारण बन गया। कंपनी के पावरफुल एआई मॉडल जेमिनी को लेकर लाइव डेमो के दौरान परेशानियां आईं। गूगल जेमिनी से इस इवेंट के दौरान सवाल पूछे गए लेकिन मॉडल इन सवालों का जवाब देने में नाकामियाब रहा। ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार हुआ। गूगल का यह इवेंट लाइव चल रहा था।
गूगल का सबसे बड़ा मेड बाय गूगल इवेंट कंपनी के लिए जेमिनी की वजह से शर्मिंदगी का कारण बन गया। कंपनी के पावरफुल एआई मॉडल जेमिनी को लेकर लाइव डेमो के दौरान परेशानियां आईं। गूगल जेमिनी से इस इवेंट के दौरान सवाल पूछे गए लेकिन मॉडल इन सवालों का जवाब देने में नाकामियाब रहा। ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार हुआ। गूगल का यह इवेंट लाइव चल रहा था। इस दौरान एआई को कुछ टास्क दिए गए, जो मॉडल पूरा न कर सका। मंगलवार को हुए गूगल इवेंट में कंपनी जेमिनी और इसकी नई खूबियों को लेकर जानकारी दे रही थी।
फेल हुआ गूगल का जेमिनी एआई
गूगल कैलेंडर ऐप में जेमिनी इंटीग्रेशन को डेमो के रूप में दिखा रहा था। जिसके तहत एआई से सवाल किया गया, जिसका जवाब न मिल सका। जवाब देने के बजाय जेमिनी पहले वाले प्रॉम्प्ट पर आ गया और यूजर को दोबारा से डिटेल्स एंटर करने को कहने लगा। यह इवेंट में दो बार हुआ।
हालांकि, गूगल जेमिनी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने यह सब नोटिस कर लिया, जिसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।
पिक्सल 9 सीरीज में लॉन्च हुए चार डिवाइस
बता दें, कल के गूगल इवेंट में कंपनी ने पिक्सल 9 सीरीज के तहत नए फोन लॉन्च किए हैं। इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार फोन – Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold लॉन्च किए हैं। Google Pixel 9 स्मार्टफोन इस सीरीज का सबसे अफोर्डेबल डिवाइस है जिसे 50MP डुअल कैमरा के साथ मार्केट में उतारा गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal