दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में होली के दिन गुरुवार (21 मार्च) को दोपहर दो बजे से मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी. नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) ने मंगलवार (19 मार्च) को एक बयान में कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग के वक्त में भी कटौती की गई है.
एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय ने बताया कि 21 मार्च को एक्वा लाइन पर मेट्रो ट्रेन सेवा दोपहर दो बजे से उपलब्ध रहेगी और इसके बाद सामान्य तरीके से चलेगी.
उन्होंने एक बयान में कहा कि सभी स्टेशनों पर 21 मार्च को पार्किंग भी दोपहर दो बजे से ही उपलब्ध होगी. अधिकारियों के मुताबिक, मेट्रो सेवा सामान्य: सुबह छह बजे शुरू होती है और रात दस बजे तक चलती है. रविवार को मेट्रो सुबह आठ बजे से चलना शुरू होती है.