पिंक लाइन के उद्घाटन के मौके पर एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो किराया बढ़ोत्तरी पर अपनी पीड़ा जताई। उन्होंने कहा कि किराया बहुत ज्यादा है। इसे कम किया जाना चाहिए।
इसपर शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मैं भी दिल से चाहता हूं किराया ना बढ़े। मगर यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। एक वर्ल्ड क्लास सेवा के लिए वर्ल्ड क्लास रखरखाव चाहिए। उसके लिए किराया एक निष्पक्ष कमेटी तय करती है।
 
केजरीवाल ने कहा कि मेट्रो का किराया बहुत ज्यादा है। हमने बीते तीन साल से बिजली का किराया नहीं बढ़ाया है। आगे कई सालों तक यह नहीं बढ़ेगा। ऐसे में हमें किराया कम करना चाहिए।
 
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें कुछ ऐसा करना पड़ेगा जिससे अगली फेयर फिक्सेशन कमेटी आए तो वह किराया ना बढ़ाएं। उल्टा किराया कम करके एक नया उदाहरण पेश करे। केंद्र व राज्य मिलकर इसके लिए प्रस्ताव लाना चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal