त्रिपुरा में लेनिन और तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जाहिर की है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने इस संबंध में गृह मंत्रालय से बात की है और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों में एडवाइजरी जारी की है। पूर्वोत्तर में चुनाव नतीजों के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में मूर्तियां तोड़ी जाने की घटनाएं सामने आई हैं। त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति को बुलडोजर से ढहा दिया गया तो तमिलनाडु में हथौड़े की मदद से पेरियार की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी गई। और अब दक्षिण कोलकाता में भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़े जाने की जानकारी मिल रही है। इस पर प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात की है और घटना पर नाराजगी जाहिर की है।
गृहमंत्रालय की तरफ से जारी एडवाइजरी में सभी राज्यों को निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह की घटनाओं पर जरूरी कार्रवाई की जाएं। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं।