वहीं, सलमान नदवी के मामले पर वसीम रिजवी ने कहा श्रीराम मंदिर के बदले में सौदेबाजी किया जाना देश के साथ धोखा और शर्म की बात है। मीर बाकी ने अयोध्या में मंदिर तोड़कर मंस्जिदें बनवाई थीं। ऐसी मस्जिद में किसी भी तरह की इबादत जायज नहीं है। अयोध्या में विवादित स्थल पर भव्य श्रीराम मंदिर बनना चाहिए।
रिजवी ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड दहशतगर्दों की विचारधारा का समर्थक है। वह नहीं चाहता कि अयोध्या में आपसी सुलह-समझौते से राम मंदिर का निर्माण हो। इसलिए वह मंदिर-मस्जिद विवाद के जरिये देश में दहशत बनाए रखना चाहता है।