Supporters of the Venezuelan opposition leader Juan Guaido, who many nations have recognized as the country's rightful interim ruler, take part in a rally to demand President Nicolas Maduro to allow humanitarian aid to enter the country, outside of an Air Force base in Caracas, Venezuela February 23, 2019. REUTERS/Carlos Garcia Rawlins - RC1305D0E9B0

मुश्किल में हैं जिंदगियां, एक हजार रुपये किलो सब्जी बिकने के बाद इस देश में छाया है महगाई का आतंक

 संकटग्रस्त वेनेजुएला की राजधानी काराकस समेत देश के बड़े हिस्से में मंगलवार रात विद्युत आपूर्ति बाधित होने से अंधेरा छा गया, जिसके कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बिजली संकट इस देश के लिए इस हफ्ते की सबसे बड़ी समस्या बन गया है. राजधानी के अधिकांश भागों के साथ वेनेजुएला के 23 राज्यों में से कम से कम 20 राज्यों के ज्यादातर हिस्सों में बिजली गुल हो गई, जिससे उन जगहों पर आम दिनचर्या व कामकाज प्रभावित हुए.

Supporters of the Venezuelan opposition leader Juan Guaido, who many nations have recognized as the country’s rightful interim ruler, take part in a rally to demand President Nicolas Maduro to allow humanitarian aid to enter the country, outside of an Air Force base in Caracas, Venezuela February 23, 2019. REUTERS/Carlos Garcia Rawlins – RC1305D0E9B0

बिजली कंपनी नहीं दे रहे कोई जानकारी
सरकार या सरकारी बिजली कंपनी कॉर्पोइलेक ने बिजली ठप होने के कारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. देश के अंतरिम राष्ट्रपति होने का दावा करने वाले विपक्षी नेता जुआन गुइदो ने इससे पहले बुधवार को सरकारी तंत्र की विफलता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है.

लोग कर रहे हैं प्रदर्शन
शहर के मध्य भाग में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के निवास स्थान से कुछ दूर दर्जनों लोगों ने शहर के मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया और वाहनों का आवागमन रोकने के लिए विभिन्न वस्तुएं जलाने लगे. ऐसे ही प्रदर्शन काराबोबो, अरागुआ, लारा और जुलिया में भी हुए.

25 मार्च को भी हुई थी बिजली की कटौती
इस प्रदर्शन से एक सप्ताह पहले 25 मार्च को बिजली आपूर्ति की दो कटौतियां होने के बाद काराकास की जनता को व्यापक रूप से पेयजल से वंचित कर दिया था क्योंकि पंपों से पानी निकालने के लिए जरूरी बिजली उपलब्ध नहीं थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com