भारत को अमेरिका से राहत की उम्मीद थी. लेकिन अब इस मसले पर अमेरिका का बयान भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं है. अमेरिका ने सोमवार को कहा कि वह भारत को ईरान के सस्ते तेल का आयात रोकने से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए भारत को कम दरों पर कच्चा तेल बेचने का भरोसा नहीं दे सकता है.
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/05/1518158055279-640x330.jpg)