छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे. ये सारी सीटें पूर्वांचल इलाके में आती है. पिछले चुनाव में पूर्वांचल में मोदी लहर की रफ्तार को कम करने के लिए सपा के तत्कालीन अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ सीट से मैदान में उतरे थे. लेकिन वह अपनी सीट के अलावा किसी दूसरी सीट पर साइकिल दौड़ाने में कामयाब नहीं हो सके. 2014 के लोकसभा चुनाव में 14 में से बीजेपी को 12 व सहयोगी अपना दल को एक और सपा को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा था.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal