मेरठ दिल्ली कांवड़ पटरी मार्ग पर शनिवार देर रात एक कार मुरादनगर में डिडौली पुल के पास गंगनहर में समा गई। कार मे सवार आधा दर्जन छात्र-छात्राएं नहर में डूब गए। दो छात्रों ने तैरकर जान बचा ली लेकिन अन्य चार नहीं निकल सके।
सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ मौके पर पहुंची और डूबे छात्रों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। बताया गया कि सभी छात्र-छात्राएं एक्सयूवी महिंद्रा 500 नंबर UP19B7707 कार में सवार होकर देहरादून से दिल्ली घूमने के लिए निकले थे।
शनिवार देर रात जैसे ही वह सभी कांवड़ मार्ग पर स्थित डिडौली पुल के पास पहुंचे तो कार बेकाबू होकर मुरादनगर गंग नहर में गिर गई। कार सवार सभी छात्र-छात्राएं नहर में डूब गए।
इनमें से दो छात्र जिन्हें तैरना आता था वे सुरक्षित बच गए, जबकि बाकी दो छात्र व दो छात्राओं की तलाश जारी है एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है।
हर्षित पुत्र नरेंद्र कुमार, निवासी गांव कोकड़ा मुजफ्फरनगर, अनमोल देशवाल पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी जाट कॉलोनी मुजफ्फरनगर, दोनों सुरक्षित बच गए हैं।
पुलिस के मुताबिक निशांत चौधरी पुत्र नरेंद्र, निवासी जाट कॉलोनी मुजफ्फरनगर, हिमांशु चौधरी पुत्र सुखबीर सिंह, निवासी बचन सिंह कॉलोनी मुजफ्फरनगर, सृष्टि जोशी निवासी चंद्रमणि देहरादून और कनिका बिंदल, निवासी शिमला बाईपास देहरादून नहर में डूब गए। जिनकी एनडीआरएफ द्वारा तलाश की जा रही है।
निशांत चौधरी गाड़ी चला रहा था। निशांत कृषि विभाग में नौकरी करता है। सृष्टि जोशी और कनिका बिंदल उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून की छात्राएं हैं। अनमोल देशवाल और हर्षित 12वीं के छात्र हैं जो मुजफ्फरनगर में पढ़ते हैं।
ये सब लोग दिल्ली घूमने जा रहे थे। थाना मुरादनगर क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन से बचने के चक्कर में कोहरे के कारण गाड़ी नहर में गिर गई। पुलिस मौके पर मौजूद है।