मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। शुक्रवार को मुहम्मदाबाद में पैरा मिलिट्री फोर्स बुलाई गई। टीम पूरे इलाके में भ्रमण कर रही है।
गाजीपुर में कालीबाग स्थित पुश्तैनी कब्रिस्तान पर मुख्तार अंसारी का शव दफनाया जाएगा। उसका शव दोपहर दो बजे के बाद यहां पहुंचने की सूचना है। मुख्तार की मौत के बाद से ही पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुहम्मदाबाद में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। डीएम और एसपी भी भ्रमण कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी का कब्र उनके पिताजी सुभानुल्लाह अंसारी के पांव के पास ही खोदी जा रही है। कब्रिस्तान के बाहर लगे गेट और खिड़कियों से अंदर के माहौल को देखने के लिए सैकड़ों लोगो की भीड़ इकट्ठा हो रही है। इस दौरान पुलिस टीम भी तैनात रही। वहीं, मोहम्मदाबाद बाजार पूरी तरह बंद है। सड़कों से लेकर गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal