Forbes की ‘द रियल टाईम बिलियनेयर्स लिस्ट’ के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे धनी उद्योगपति हैं। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में फोर्ब्स द्वारा किए गए 2019 के सबसे धनी लोगों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 13वें स्थान पर थे। गुरुवार को RIL का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया और इस मुकाम पर पहुंचने वाली यह पहली कंपनी रही। मुकेश अंबानी के धनी बनने का श्रेय इसे भी दिया जा सकता है।
फोर्ब्स के ‘द रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट’ के अनुसार, RIL के चेयरमैन का ‘रियल टाइम नेट वर्थ’ गुरुवार को 6,080 करोड़ डॉलर था।
सूची में सबसे ऊपर अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस हैं, जिनकी गुरुवार को ‘रियल टाइम नेट वर्थ’ 11,300 करोड़ डॉलर रहा।
गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बीएसई पर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 1,581.25 रुपये पर पहुंच गए थे। पिछले साल के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जहां लगभग 40 फीसद की बढ़त दर्ज की गई वहीं, निफ्टी50 में 13 फीसद से कुछ अधिक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
बाजार पूंजीकरण के नजरिये से RIL के बाद दूसरे स्थान पर टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीफसी आदि का स्थान है।
ये हैं दुनिया के टॉप 10 अरबपति
नाम कंपनी नेटवर्थ
- जेफ बेजोस अमेजन 113 अरब डॉलर
- बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट 107.4 अरब डॉलर
- बर्नार्ड अर्नोल्ट एंड फैमिली एलवीएमएच 107.2 अरब डॉलर
- वॉरेन बफे बर्कशायर हैथवे 86.9 अरब डॉलर
- मार्क जुकरबर्ग फेसबुक 74.9 अरब डॉलर
- अमेन्सिओ ऑर्टेगा जारा 69.3 अरब डॉलर
- लैरी एलिसन सॉफ्टवेयर 69.2 अरब डॉलर
- कार्लोस स्लिम फैमिली टेलीकॉम 60.9 करोड़ डॉलर
- मुकेश अंबानी RIL 60.2 अरब डॉलर
- लैरी पेज गूगल 59.6 अरब डॉलर