चेंबूर वाशी नाका के पास एक रेत से लदा ट्रक सेप्टिक टैंक में जा गिरा। जिससे कुछ लोग टैंक में गिर पड़े। दरअसल ये ट्रक सेप्टिक टैंक पर चढ़ गया था और वजन के कारण उसका स्लैप धंस गया।
सेप्टिक टैंक में गिरे लोगों में से एक को तो बचा लिया गया है जबकि अन्य लोगों को बचाने का प्रयास अभी जारी है।