मुंबई में मरीन ड्राइव से बांद्रा तक का सफर अब 10 मिनट में,सीएम फडणवीस ने लोगों को दी बड़ी सौगात!

अब मुंबई में मरीन ड्राइव से बांद्रा तक जाने में सिर्फ 10 मिनट का समय लगेगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 827 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन किया है। इसकी वजह से एक घंटे का सफर अब कुछ मिनटों में तय हो जाएगा। यह पुल कोस्टल रोड के ऊपर बना है। पुल सीधे बांद्रा-वर्ली सी-लिंक से भी जुड़ा है।

मुंबई में अब तक जो रास्ता करीब एक घंटे में पूरा होता था, वह अब 10 से 12 मिनट में पूरा हो जाएगा। यह संभव हुआ है नवनिर्मित कोस्टल रोड के उत्तर की ओर जाने वाले 827 मीटर लंबे पुल के खुल जाने से।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ उत्तर की ओर जाने वाले 827 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन कर मुंबईवासियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर तोहफा दे दिया है।

पुल का भी उद्घाटन किया
अब सुबह-शाम भीड़भाड़ के समय में भी मरीन ड्राइव से बांद्रा तक 10 से 12 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। जबकि, पहले शाम के समय यही दूरी तय करने में लगभग 45 मिनट से एक घंटे तक का समय लग जाता था। रविवार को फडणवीस ने कोस्टल रोड के उत्तरी सिरे की ओर जा रहे उस पुल का उद्घाटन किया है, जो सीधे बांद्रा-वर्ली सी-लिंक से जुड़ता है।

इसके अलावा फडणवीस ने कोस्टल रोड से वर्ली, प्रभादेवी, लोअर परेल एवं लोटस जंक्शन की ओर जाने वाले इंटरचेंज का भी उद्घाटन किया है। इन इंटरचेंज से यात्री बांद्रा-वर्ली सी-लिंक पर जाने से पहले वापस शहर के अंदरूनी हिस्सों की ओर मुड़कर मुंबई के पूर्वी हिस्सों की ओर जा सकते हैं।

खास बातें
सुबह सात से रात 12 बजे तक खुला रहने वाला यह कोस्टल रोड पूरी तरह से होगा टोल मुक्त।
दक्षिण से उतर तक इसके पूरा बन जाने के बाद मरीन ड्राइव से दहिसर तक का सफर भी होगा आसान।
यहां सड़कों की संख्या बढ़ने की संभावनाएं न के बराबर, इसलिए बनाए जा रहे कोस्टल रोड।
मुंबई के दक्षिणी सिरे को उत्तरी सिरे से एक ओर समुद्र के किनारे कोस्टल रोड बनाकर जोड़ने की हो चुकी है शुरुआत।
दक्षिण में मरीन ड्राइव से उत्तर में कांदीवली तक यह पूरा कोस्टल रोड करीब 29 किलोमीटर लंबा होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com