महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का एक्स अकाउंट अब से कुछ देर पहले हैक कर लिया गया था। हालांकि करीब 35-40 मिनट बाद इसे साइबर पुलिस ने वापस हासिल कर लिया। पुलिस के अनुसार, उनके अकाउंट से पाकिस्तान और तुर्किये के झंडे पोस्ट किए गए थे।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) अकाउंट रविवार को हैक हो गया। हैकर्स ने अकाउंट पर पाकिस्तान और तुर्किये के झंडों की तस्वीरें और लाइव स्ट्रीमिंग भी पोस्ट की। इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस को तुरंत जानकारी दी गई। लगभग 30 से 45 मिनट की मेहनत के बाद उनका अकाउंट वापस हासिल कर लिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal