लक्ष्मी अग्रवाल – उत्तराखंड की 25 सालों के राजनीतिक उपलब्धियां की बात करें तो धामी सरकार के बीते 4 सालों का कामकाज ऐतिहासिक रहा है और साल 2025 तो खास तौर पर उपलब्धियां से भरा रहा है। इसमें कई अहम और बड़े फैसले किए गए जिनको राष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रसिद्धि मिली आने वाली समय में जब धामी सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा लिखा जाएगा तो साल 2025 को मिल का पठार बताया जाएगा दंगा विरोधी कार्टून सख्त भू कानून उच्च अवैध जमीनों से कब्जे हटाने हो महिलाओं के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं हो सख्त नकल विरोधी कानून , भ्रष्टाचार par sakht kadam और रोजगार देने में पहले पायदान प्रधान सरकार का आना बताता है की उत्तराखंड में अब तक के सभी सरकारों में मौजूद धामी सरकार पहले पायदान पर उपलब्धियां के साथ खड़ी है
आशीष तिवारी – आप पहाड़ों से जुड़ी हैं..वन्यजीव के हमले से होने वाली जनहानि कितनी बड़ी चुनौती है ?
लक्ष्मी अग्रवाल – बीते कुछ समय में पहाड़ों पर मानव वन्य जीव संघर्ष से बड़ी संख्या में लोक प्रभावित हो रहे हैं बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों पर हो रहे हमले बेहद संवेदनशील समस्या है वैसे भी पहाड़ों में ग्रामीणों का जीवन बहुत कठिन होता है कठिन परिस्थितियों होती हैं खासकर सर्दियों में और बारिश में बच्चों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी जेली पड़ती है जिस तरह से बीते कुछ दिनों में पहाड़ों पर भालू और तेंदुए के हमले की घटना बड़ी है वह बेहद दुखद है और अफसोस है कि 25 सालों में हम आज भी इस भीषण समस्या का स्थाई समाधान ढूंढने में नाकाम रहे हैं लेकिन मौजूदा समय मे धामी सरकार बेहद गंभीरता के साथ इस चुनौती का सामना कर रही है और सीमावर्ती क्षेत्रों में तार बार और सुरक्षा की स्थाई व्यवस्था करने की योजना बना रही है… मेरा सुझाव है कि जंगलों में फलदार पौधे लगाए जाए जिससे जानवर रिहायशी इलाकों का रुख करने की बजाय जंगलों में ही उन्हें खुराक मिल सके
आशीष – वेडिंग डेस्टीनेशन , फ़िल्म शूटिंग और शीतकालीन यात्रा से पहाड़ के लोगों को कितना फायदा होगा ?
लक्ष्मी अग्रवाल – देखिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई बात कहते हैं तो उसे सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया बड़े ध्यान से सुनती है। ऐसे में उन्होंने उत्तराखंड को लेकर वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की बात कही तो इस पर धामी सरकार बेहद गंभीरता के साथ योजनाएं बनाकर काम कर रही है और इसका सीधा फायदा प्रदेश के लोगों को मिलेगा…. मैं खुद उन जगहों की साक्षी हूं जो उत्तराखंड में आज भी पर्यटकों से दूर है यहां बेहद खूबसूरत लोकेशंस है जहां लोग तो रहते हैं लेकिन पर्यटक वहां नहीं पहुंच पाते। ऐसे में उत्तराखंड के हिस्सों को प्रचार प्रसार मिलने से ग्रामीणों को आमदनी रोजगार का सीधा फायदा होगा। एक जिम्मेदार उत्तराखंडी नागरिक होने के नाते मैं भी अपने ट्रैवल ब्लॉग्स और वीडियो में समय-समय पर उत्तराखंड के ऐसे खूबसूरत हिस्सों को लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे हमारे उत्तराखंड के पर्यटन में बढ़ावा मिले , लोगों को रोजगार मिले और सरकार के पर्यटन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रचार हो सके।जरूरी है कि उन्हें हर तरह की सुविधा पहाड़ों पर मुहैया कराई जाए , हेली सेवाओं को और सरल और सुगम बनाया जाए , रहन-सहन के लिए होमस्टे बेहतरीन योजना है ऐसे में अगर खूबसूरत जगह को कनेक्टिविटी से जोड़ दिया जाए तो प्रदेश में पर्यटन को नई उड़ान मिल सकती है….
आशीष – मुख्यमंत्री के एक जेल एक प्रोडक्ट मिशन को आप कितना अहम मानती है ?
लक्ष्मी अग्रवाल – यह बहुत ही सराहनीय और मानवीय फैसला है क्योंकि जेल में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने जीवन को सुधार कर नए सिरे से जीवन की शुरुआत करना चाहते हैं जो अपराधिक प्रवित्ति के नहीं होते हैं उनके सामने ऐसी योजनाओं को रखना निश्चित ही उनके जीवन को नई दिशा देने की तरह है। उन्हें आत्मनिर्भर और स्वरोजगार से जोड़कर जीवन की मुख्य धारा से जोड़ना सरकार के लिए एक पुण्य का भी प्रयास है क्योंकि इससे जब वह जेल से बाहर आएंगे तो उनके हाथ में हुनर होगा और वह सम्मान के साथ जीवन जी सकेंगे।
आशीष तिवारी – आने वाले नए साल 2026 में आपका क्या मिशन है ?
लक्ष्मी अग्रवाल – मैं निश्चित रूप से एक सामाजिक कार्यकर्ता पहले हूं और लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को जानकर उसे दूर करने का हर संभव प्रयास करती हूं। मेरे पति पीके अग्रवाल जी का भी यही मानना है कि समाज ने जो पहचान आप को दी है वही आपकी उपलब्धि है जिस पर आपको हर दिन हर पल खरा उतरते हुए समाज के हित में काम करना होगा। मेरा उद्देश्य है कि मैं समाज के लोगों से जुड़कर अपने क्षेत्र और प्रदेश के तरक्की और खुशहाली के लिए काम करूं ताकि लोगों के बीच एकता , भाईचारा और सामाजिक सौहार्द का जो रिश्ता है वह मजबूत हो इसी मकसद से हमने पर्वतीय मैदानी एकता मंच बनाया है जिसके तहद नए साल में प्रदेश भर में कई बड़े कार्यक्रमों को करने की योजना बनायीं जा रही है।
आशीष तिवारी – 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर कितनी आश्वस्त है भाजपा ?
लक्ष्मी अग्रवाल – धामी सरकार जिस तरह से एक से बढ़कर एक शानदार फैसला कर रही है वो निश्चित ही आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होंगी। लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता न सिर्फ प्रदेश में बल्कि देश में बढ़ी है उससे पार्टी आला कमान में और देश में मुख्यमंत्री का व्यक्तित्व राष्ट्रीय स्तर के नेता का बनकर उभरा है। ऐसे में 2027 को लेकर मैं बहुत आश्वस्त हूं कि प्रचंड बहुमत के साथ उत्तराखंड में एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में कमल खिलेगा और भाजपा फिर से मजबूत सरकार बनाएगी। मैं इस आधार पर यह दावा कर रही हूं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी 5 साल में एक बार सिर्फ चुनाव के वक्त लोगों के बीच नहीं जाती बल्कि पन्ना प्रमुख और वार्ड से लेकर क्षेत्र पंचायत में भाजपा का हर कार्यकर्ता पूरे 5 साल लगातार लोगों के बीच रहते हैं काम करते हैं उनके समस्याओं को सुनते हैं और सरकार तक पहुंचाते हैं। हम वोट की राजनीति नहीं बल्कि भावनाओं और विश्वास की राजनीति करते हैं और जब आप किसी से भावनाओं से जुड़ते हैं तो समर्थन और वोट मिलना स्वाभाविक है। लिहाज़ा 2027 को लेकर हम पूरी तरह से आश्रथ हैं कि उत्तराखंड में फिर से भगवा लहराएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal