जरूरी चीजें:- मध्यम आकार का केक-एक, तैयार कस्टर्ड-दो कप, व्हिप्पड क्रीम-एक कप, सेव, केला, संतरा, चीकू, अनार व स्ट्रॉबरी-दो कप( मिले जुले), पाइनएपल जूस-आधा कप, डार्क चॉकलेट-सजाने के लिए।
तरीका:- सबसे पहले केक का चूरा करके इसकी आधी मात्रा इस सर्विंग बाउल में डालें। इसके ऊपर पाइनएपल जूस छिड़कें। अब इसके ऊपर कटे सारे फल डाल दें। अब इन फलों के ऊपर तैयार कस्टर्ड डालें तथा इस पर शेष बचा हुआ केक का चूरा फैला दें। अब इसे पूरी तरह से व्हिप्ड क्रीम से कवर कर दें। अन्त में इसके ऊपर डार्क चॉकलेट को ग्रेट कर डालें व इसे चैरी से सजाकर सर्व करें।