मिशन 2019: मां शाकंभरी देवी के दर्शन से चुनावी शंखनाद करेंगे CM योगी...

मिशन 2019: मां शाकंभरी देवी के दर्शन से चुनावी शंखनाद करेंगे CM योगी…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मां शाकंभरी देवी मंदिर से पूजन करने के बाद चुनावी शंखनाद करेंगे। मुख्यमंत्री की सभा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सहारनपुर जिले की पुलिस के अलावा मेरठ जोन से भी पुलिस बल मंगाया गया है। शाकंभरी पीठ से लेकर सभा स्थल तक सुरक्षा घेरा रहेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं को भी रोक दिया जाएगा। मिशन 2019: मां शाकंभरी देवी के दर्शन से चुनावी शंखनाद करेंगे CM योगी...

रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहट क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इससे पूर्व मां शाकंभरी देवी मंदिर में दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी दो दिन से बेहट में ही डेरा डाले हुए हैं। सुरक्षा को लेकर पूरी मशक्कत की जा रही है। सहारनपुर जोन की पुलिस को सुरक्षा में लगाया गया है, साथ ही मेरठ जोन से भी फोर्स मंगाई गई है। सभी अधिकारियों को ड्यूटी के लिए ब्रीफिंग भी कर दिया गया है। 

एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए सभी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पांच कंपनी पीएसी लगाई गईं हैं। सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर की पुलिस के अलावा मेरठ जोन से पांच एसपी, 12 सीओ, 25 निरीक्षक, 150 उप निरीक्षक और 500 पुलिसकर्मी भी सीएम की सुरक्षा ड्यूटी के लिए सहारनपुर पहुंचे हैं।
 
सुबह नौ बजे तक दर्शन कर लें श्रद्धालु
एसएसपी दिनेश कुमार ने कहा है कि मां शाकंभरी देवी मंदिर का मार्ग 9 से दोपहर दो बजे तक श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाएगा। इसलिए श्रद्धालुओं से अपील है कि वह नौ बजे तक मंदिर में दर्शन करके लौट जाएं। रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश इस दौरान नहीं होने दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com