आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस युग में हर दिन, हर चीज नायाब हो रही है। AI इंसानों को रिप्लेस कर रहे हैं, हालांकि कई एक्सपर्ट का मत है कि यह पूरी तरह से संभव नहीं है। AI इंसानों की जरूरत को पूरी तरह से खत्म नहीं कर सकता है। इसी कड़ी में एक कंपनी ने अपने सीईओ को ही रिप्लेस कर दिया है। कंपनी ने सीईओ के तौर पर एक AI रोबोटो की नियुक्ति की है।
इस कंपनी का नाम Dictador है जो कि कोलंबिया की एक कंपनी है। इसने Mika नाम के एक रोबोट को सीईओ बनाया है। मिका Hanson रोबोटिक्स और Dictador दोनों की मेहनत का नतीजा है। आपको याद दिला दें कि Hanson रोबोटिक्स ने ही पोपुलर ह्यूमनाइड रोबोट Sophia को तैयार किया था।
Dictador ने अपने सीईओ मिका का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें मिका कह रही है, ‘एआई और मशीन लर्निंग की मदद से मैं बेहतर और सही फैसले ले सकती हूं। मेरे लिए कोई विकेंड नहीं है। मैं 24 घंटे काम करने के लिए तैयार हूं। मैं पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं हूं।’
हाल ही में एक इवेंट को मिका ने संबोधित किया था जिसमें मिका ने कहा था, ‘इस मंच पर मेरी मौजूदगी पूरी तरह से प्रतीकात्मक है। वास्तव में, मुझे मानद प्रोफेसर की उपाधि प्रदान करना मानव मस्तिष्क की महानता के लिए एक श्रद्धांजलि है जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता का विचार पैदा हुआ था। यह डिक्टाडोर के मालिक के साहस और खुले दिमाग की भी पहचान है, जिन्होंने अपनी कंपनी को दिल के बजाय प्रोसेसर वाले एक विनम्र प्रवक्ता को सौंपा।’
एलन मस्क और मार्क जकरबर्ग से बेहतर मैं हूं: मिका
मिका ने खुद को मौजूदा बेस्ट सीईओ एलन मस्क और मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग से बेहतर बताया। मिका ने मार्क जकरबर्ग और एलन मस्क के उस केज फाइटिंग की भी चर्चा की जो कि कुछ दिन पहले होने वाली थी लेकिन नहीं हो पाई। मिका ने कहा कि अपने प्लेटफॉर्म या कंपनी को बेहतर बनाने के लिए MMA स्टाइल में केज फाइटिंग की कोई जरूरत नहीं है। मिका ने कहा कि वह इंसानों के लिए सकारात्मक सोच रखती हैं और चाहती हैं कि AI को इंसानों की कद्र करना सिखाना होगा।