
2000 से ज्यादा सर्विस सेंटर
मारुति सुजुकी के देश भर में 2,000 से भी ज्यादा सर्विस सेंटर हैं। ऐसे में यह कैंप मारुति के सभी सर्विस सेंटर पर चलाए जा रहे हैं।
इन चीजों की होगी फ्री में चेकिंग
Maruti Suzuki के समय कैंप में कारों की मुफ्ट में जांच की जाएगी। इनमें एयर कंडीशनर (AC), टायर्स, बैटरी, ऑयल और कूलेंट के साथ इलेक्ट्रिकल सिस्टम की फ्री में जांच होगी। कंपनी के टेक्नीशियन इस कैंप में कार की जांच करेंगे।
कार की AC की स्पेशल चेकिंग
मारुति सुजुकी के समय कैंप में खासतौर पर एयर कंडीशनर की स्पेशल जांच होगी। दरअसल गर्मियों में एयर कंडीशनर की जरूरत बढ़ जाती है। ऐसे में इस कैंप में इन इलेक्ट्रिकल सिस्टम की स्पेशल जांच होगी।
50,000 कारों की होती है सर्विस
Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की तरफ से दावा किया जाता है कि उसके सर्विस सेंटर्स पर हर रोज करीब 50,000 वाहनों की सर्विसिंग करती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal