बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। मायावती ने कहा है कि हर-हर मोदी, घर-घर मोदी वाले नरेंद्र मोदी जी इस बार गुजरात में बाहर होते-होते बचे हैं। मायावती सोमवार को आयोजित उनके 62वें जन्मदिन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं।
चोर-चोर मौसेरे भाई
मायावती ने कहा कि पूंजीवादी सोच रखने वाली पार्टियां उनकी पार्टी को पसंद नही करती हैं। बीजेपी के लोग उनकी पार्टी को खत्म करने की किस्म-किस्म की तरकीब अपना रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी चोर-चोर मौसरे भाई हैं।
राज्यसभा में बोलने नहीं दिया गया इसलिए दिया इस्तीफा
मायावती ने कहा कि उन्हें राज्यसभा में बोलने नहीं दिया गया, जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दिया। इसी तरह बाबा साहब भीम राव आंबेडकर को भी परेशान किया गया था, जिसके चलते उन्होंने कानून मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। मायावती ने कहा कि उनके इस्तीफे से लोगों को अब समझ आ गया है। यही कारण है कि स्थानीय निकाय चुनाव में उन्हें बड़ी सफलता मिली।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal