उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के खरेला थाना क्षेत्र के पहरेथा गांव में एक मुस्लिम युवक ने रोटी जल जाने पर अपनी बीवी को ‘तीन तलाक’ बोलकर घर से निकाल दिया.
भाषा के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक बंशराज यादव ने बताया है कि पहरेथा गांव की 24 साल की मुस्लिम युवती ने उनके पास आकर शिकायत की कि रोटी जल जाने की वजह से पति ने तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया है. महिला ने इस बात का शिकायती पत्र दिया है.
इस मामले में घरेलू हिंसा कानून के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश थाने को दिया गया है. उन्होंने बताया कि शिकायती पत्र के अनुसार करहरा गांव की रजिया का निकाह पहरेथा गांव के निहाल खां के साथ 4 जुलाई 2017 को हुआ था.
नया साल का नया ऑफर, चुटकी में लखपति बना देगा 5 रुपए का नोट, जानिए कैसे
उसने यह भी आरोप लगाया कि तलाक देने से तीन दिन पहले उसके पति ने जलती सिगरेट से उसके शरीर के कई हिस्सों को जलाया भी था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal