हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेतासलमान खान ने हिंदी सिनेमा में दर्जनों नए कलाकारों को मौका दिया है। फिल्म ‘दबंग 3’ में वह अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर को मौका देने जा रहे हैं। अपनी पहली फिल्म को लेकर सई कितनी आशंकित और कितनी उत्साहित हैं, एक मिडिया रिपोर्टर को यह बताया अभिनेत्री ने,
डेब्यू से पहले ही आप सलमान खान की हीरोइन के तौर पर पहचानी जाने लगी हैं, कितना दबाव या गर्व महसूस कर रही हैं?
इस फिल्म का हिस्सा बनने से मेरे ऊपर थोड़ा दबाव तो जरूर है। जिस तरह से सभी ने मुझपर भरोसा जताया है उसपर मैं किसी भी तरह से खरी उतरना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि फिल्म में मेरा किरदार सभी को पसंद आए।
‘दबंग 3’ का आप हिस्सा कैसे बनी?
11वीं कक्षा में में थिएटर मेरा एक विषय था। 12वीं के बाद मैंने मां से पूछा कि क्या एक्टिंग में खुद को आजमाने के लिए मैं एक वर्ष का ब्रेक ले सकती हूं? मां इसपर सहमत हो गईं। उस दौरान मुझे पता चला कि ‘दबंग 3’ पर काम हो रहा है। सलमान सर ने मेरे चुलबुल अंदाज को देखकर सोच लिया कि मैं इस फिल्म में एकदम सटीक बैठूंगी।
शूटिंग के दौरान का अनुभव कैसा रहा?
सलमान सर मुझे छोटी-मोटी चीजें हमेशा बताते रहते थे। वह इस बात का पूरी तरह ख्याल रखते थे कि मुझे एक सहज माहौल मिले। वहीं प्रभु सर भी मेरे साथ बहुत अच्छे थे। जब भी उन्हें कोई निर्देश देना होता था तो वह माइक पर मुझे बहुत ही अच्छे ढंग से बताते थे कि मुझे कब किस तरह के एक्सप्रेशन देने हैं।
स्टारकिड को इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करना आसान होता है, आपका क्या कहना है?
स्टारकिड होने की वजह से इंडस्ट्री में शुरूआत आसानी से हो जाती है। इसके बाद अपना मुकाम हासिल करना काम पर निर्भर करता है। रणबीर और आलिया इसका उदाहारण हैं जो स्टारकिड होते हुए भी अपने बल पर स्थापित हुए हैं, लेकिन उनके अभिनय को भी सबने सराहा है।
इंडस्ट्री का ऐसा कौन सा अभिनेता है जिसके साथ आप भविष्य में रोमांटिक फिल्म करना चाहेंगी?
मैं वरुण धवन की बहुत बड़ी फैन हूं। आगे चलकर मैं उनके साथ स्क्रीन शेयर करना चाहूंगी। इसके साथ ही मैं सलमान खान की भी फैन हूं और उम्मीद करती हूं कि आगे भी मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा।