महिला निशानेबाज कोनिका लायक ने हॉस्टल में फांसी के फंदे से लटक कर की आत्महत्या

उभरती हुई महिला निशानेबाज कोनिका लायक को लेकर एक बड़ी खबर आई है। जी दरअसल उन्होंने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है वह झारखंड के धनबाद शहर की रहने वाली थीं। अभी इस समय वह कोलकाता के हॉस्टल में रह रही थीं। मिली जानकारी के मुताबिक, कोनिका ने हॉस्टल में ही फांसी लगाई। बीते चार महीनों में कोनिका चौथी निशानेबाज हैं।

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही पंजाब की 17 साल की शूटर खुश सीरत कौर ने भी सुसाइड कर लिया था। उन्होंने अपनी पिस्टल से ही खुद को गोली मार ली थी। बताया जा रहा है कि खुश सीरत भारत की ओर से जूनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी थीं। वहीं उनसे पहले अक्टूबर में पंजाब के हुनरदीप सिंह सोहल और सितंबर में मोहाली के नमनवीर सिंह बराड़ ने भी खुदकुशी कर ली थी। बात करें कोनिका के बारे में तो वह उस समय खबरों में आई थीं जब अभिनेता सोनू सूद से उन्होंने राइफल के लिए मदद मांगी थी।

उसके बाद सोनू सूद ने उन्हें राइफल दिलाई थी। वहीं इससे पहले तक वह अपने कोच राजेंद्र सिंह और दोस्तों की राइफल के जरिए ही प्रैक्टिस किया करती थी। आपको बता दें कि कोनिका दिग्गज शूटर जॉयदीप कर्माकर की एकेडमी में कोलकता में ट्रेनिंग कर रही थीं। ऐसा कहा जाता है कि पिछले तीन-चार दिन से वह एकेडमी में भी नहीं गई थीं। कोनिका ने साल 2016 और 2017 में दो बार नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन कोई मेडल नहीं जीत पाई थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com