पश्चिम विहार इलाके में विजिलेंस विभाग की टीम ने महिला उप निरीक्षक नीतू बिष्ट को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि महिला पुलिस अधिकारी किसी मामले में पीड़ित के पक्ष में कार्रवाई के लिए यह रकम वसूल रही थी।
शिकायत के बाद विजिलेंस विभाग रविवार को थाने के पास घेराबंदी कर उसे रिश्वत की रकम समेत पकड़ लिया। नीतू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। विजिलेंस टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि भ्रष्टाचार में कोई अन्य अधिकारी या कर्मचारी बिष्ट के साथ शामिल तो नहीं है।