पहनावे और जीने के सलीके पर भद्दे कमेंट या राय बना लेने वालों के खिलाफ कुछ महिलाओं ने रेज़र उठा लिया है.
छोटे और बड़े पर्दे की कई एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें रेज़र के साथ शेयर कर रही हैं.
इन तस्वीरों के साथ ये एक्ट्रेस #shaveyouropinion (अपनी सोच की हजामत कर लो) लिख रही हैं. यानी अपनी सोच को दुरुस्त कीजिए.
बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने इंस्टाग्राम पर रेज़र के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”उन सभी लोगों के लिए जो हमें हमारे कपड़ों से जज करते हैं. अपनी सोच की हजामत कर लो.” 
 
इस हैशटैग के साथ नेहा धूपिया और सोहा अली खान ने भी एक शो के दौरान रेज़र दिखाकर कहा- #shaveyouropinion 
 
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर लिखती हैं, ”याद रखिए. जब आप एक महिला को उसके भेष से जज करते हैं. इससे उस महिला के बारे में नहीं, आपके बारे में पता चलता है.” 
 
होस्ट और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी लिखती हैं, ”जो मैं पहनती हूं उससे जिन लोगों को दिक्कत है, ये उन सब लोगों के लिए. क्यों नहीं आप लोग अपनी सोच की हजामत कर लेते.
”श्रुति हसन ने लिखा, ”ये उन सब लोगों के लिए, जो हमें हमारे कपड़ों से जज करते हैं.”
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
