पिछले दिनों इंटरनेट पर महिलाओं के प्राइवेट पार्ट से जुड़ी चौंकाने वाली बात सामने आई थी। महिलाओं का मानना था कि खीरा या दही लगाकर इसे साफ करना चाहिए। हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने इन दावों को सिरे से खारिज किया है। ऐसा करना महिलाओं के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है।न्यूयॉर्क की गाइनेकोलॉजिस्ट एलिसा ड्वेक ने अपनी किताब ‘द कंप्लीट ए टू ज़ी फॉर योर वी’ के जरिए महिलाओं के निजी अंग से जुड़ी बड़ी गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश की है…
दही
मान्यता है कि प्राइवेट पार्ट में यीस्ट के कारण इंफेक्शन होता है, इसलिए दही लगाने से इससे छुटकारा पाया जा सकता है। दलील दी जाती है कि दही में प्रोबायोटिक्स और फ्रेंडली बैक्टेरिया होता है।
डॉक्टर ड्वेक के मुताबिक दही में मौजूद बैक्टेरिया महिलाओं के वजाइना में मौजूद बैक्टेरिया से बिल्कुल अलग होता है। लिहाजा, वजाइना के इंफेक्शन को दूर करने के लिए एंटी-फंगल ट्रीटमेंट लेना चाहिए, वह भी विशेषज्ञ की सलाह पर।
खुजली
बहुत सी महिलाओं को लगता है कि उनके गुप्तांग में खुजली की वजह सिर्फ फंगल इंफेक्शन की वजह से होती है। हालांकि यह पूरी सच्चाई नहीं है। डॉक्टर ड्वेक के मुताबिक, ट्रिकोमोनिएसिस (एक प्रकार की बीमारी), हार्मोनल बदलाव, या केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की वजह से भी खुजली होती है। ऐसे में घरेलू नुस्खे अपनाने से बेहतर होगा कि आप डॉक्टर की परामर्श लें।
हाइजीन प्रोडक्ट्स
बाजार में महिलाओं की हाइजीन से जुड़े प्रोडक्ट्स की भरमार है। हालांकि डॉ. ड्वेक का दावा है कि उन उत्पादों का इस्तेमाल खतरनाक साबित हो सकता है। उनका कहना है कि महिलाओं के शरीर का यह हिस्सा खुद ब खुद साफ हो जाता है। प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से नैचुरल माइक्रोब्स का बैलेंस बिगड़ सकता है और खुजली की समस्या हो सकती है। डॉक्टर के मुताबिक गर्म पानी और माइल्ड साबुन इस अंग की सफाई की लिए काफी है।