नक्सली मामले की जांच करने महाराष्ट्र पुलिस रांची पहुंची है। मंगलवार की सुबह महाराष्ट्र पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से नामकुम स्थित स्टेन स्वामी के घर पर जांच की। काफी संख्या में फोर्स को देख आसपास के लोग आपस में कई तरह की चर्चा करने लगे। महाराष्ट्र पुलिस ने स्टेन स्वामी के घर से सीडी समेत कई सामान जब्त किया है। महाराष्ट्र पुलिस की स्टेन स्वामी के घर फिलहाल जांच जारी है।
ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि महाराष्ट्र में एक नक्सली गिरफ्तार हुआ था। गिरफ्तार नक्सली ने पूछताछ में स्टेन स्वामी का नाम लिया था और कहा था कि स्टेन स्वामी फंड उपलब्ध कराते हैं, किसी तरह की असुविधा होने पर स्टेन मदद से पीछे नहीं हटते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal