महाराष्ट्र: CM उद्धव ठाकरे ने Red Zone इलाकों में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने के संकेत दिए

देश में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर तेलंगाना सहित कुछ राज्यों ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है।

इस कड़ी में महाराष्ट्र का नाम भी जुड़ सकता है। सीएम उद्धव ठाकरे ने सूबे के Red Zone इलाकों में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने के संकेत दिए हैं।

गुरुवार को उद्धव ठाकरे ने सभी पार्टियों के नेताओं के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में इस बात के संकेत दिए हैं। खासकर मुंबई और पुणे में लॉकडाउन अवधि बढ़ सकती है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के लगभग 90 फीसदी कोरोना मरीज अब तक इन दो शहरों से ही सामने आए हैं।

बैठक में शामिल हुए अन्य दलों के नेताओं ने भी सरकार को सुझाव दिए कि कैसे प्रभावी तरीके से वर्तमान हालातों से निपटा जा सकता है। बैठक के बाद सदन में विपक्ष के नेता भाजपा के प्रवीण दारेकर और वंचित बहुजन अगाड़ी नेता प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि सीएम लॉकडाउन को बढ़ाना चाहते हैं।

बैठक के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने सरकार को सुझाव दिया कि मुंबई के संक्रमित इलाकों में SRPF प्लाटून को डिप्लाय किया जाना चाहिए।

कुछ नेताओं ने फंसे हुए प्रवासियों और प्रशासन में समन्वय की कमी का जिक्र भी किया। शराब दुकानें खोलने और Standaline shops के निर्णयों पर भी नेताओं ने अपना पक्ष रखा।

पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई की हालत खराब हो रही है। उन्होंने Sion असपताल में मरीजों के पास शवों को रखे जाने के मुद्दे का भी जिक्र किया। इसके साथ ही मुंबई में शराब दुकानों को खोले जाने का भी फडणवीस द्वारा विरोध किया गया।

देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाली मुंबई की कोरोना संक्रमण से किस कदर हालत खराब है इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुंबई में अब तक 10 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले मिल चुके हैं। सरकार के लिए मुंबई, पुणे शहर चिंता का सबब बने हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com