एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, घटना आरे कॉलोनी में सुबह करीब चार बजे हुई। गलत साइड से आ रही महिंद्रा स्कॉर्पियो ने नवीन वैष्णव के दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी 17 साल का है, इसलिए एसयूवी मालिक इकबाल जिवानी (48) और उनके बेटे मोहम्मद फज इकबाल जिवानी (21) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
मुंबई के गोरेगांव इलाके में बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार एसयूवी ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में एक 24 वर्षीय दूधिया की मौत हो गई, जो तड़के दूध बांटने के लिए घर से निकला था। टक्कर मारने के बाद एसयूबी चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन कार बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसके बाद पुलिस ने 17 वर्षीय कार चालक को पकड़ लिया और कार को कब्जे में ले लिया।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, घटना आरे कॉलोनी में सुबह करीब चार बजे हुई। गलत साइड से आ रही महिंद्रा स्कॉर्पियो ने नवीन वैष्णव के दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी 17 साल का है, इसलिए एसयूवी मालिक इकबाल जिवानी (48) और उनके बेटे मोहम्मद फज इकबाल जिवानी (21) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी चालक के ब्लड सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं, ताकि यह पता किया जा सके कि वह कार चलाते समय शराब के नशे में था या नहीं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने हादसे से पहले अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी।
इससे पहले, पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 19 मई को एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के ने तेज रफ्तार पोर्श कार से बाइक सवार दो आईटी इंजीनियरों को कुचल दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के दौरान आरोपी नशे में था, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। वहीं, मृतकों की पहचान अनीश अवधिया और अश्विनी कोस्टा के रूप में हुई थी। दोनों पार्टी करके जा रहे थे।
फिलहाल यह मामला जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश यू एम मुधोलकर की अदालत में लंबित है। सबसे ताजा घटनाक्रम में आरोपी किशोर ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड से अपील की है कि उसका पासपोर्ट और पोर्श कार लौटा दी जाए। सरकारी वकीलों की दलील है कि इस मामले में नाबालिग किशोर पर वयस्कों की तरह मुकदमा चलना चाहिए। पोर्श मामले में कुल छह आरोपी जेल में बंद हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal