मासाजोग के सरपंच संतोष देशमुख को 9 दिसंबर को बीड में एक ऊर्जा फर्म पर जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने के प्रयास के लिए अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। इसमें वाल्मिक कराड का नाम भी शामिल था। मंगलवार को कराड ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
महाराष्ट्र में बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में एनसीपी नेता व खाद्य आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के सामने आत्मसमर्पण से पहले कराड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें कराड ने दावा किया कि राजनीतिक बदले के चलते उसका नाम हत्याकांड से जोड़ा जा रहा है।
मासाजोग के सरपंच संतोष देशमुख को 9 दिसंबर को बीड में एक ऊर्जा फर्म पर जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने के प्रयास के लिए अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अब तक सरपंच की हत्या के सिलसिले में अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के पूर्व तहसील प्रमुख विष्णु चाटे सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीन अन्य लोगों की तलाश कर रही है। इसमें वाल्मिक कराड का नाम भी शामिल था। कराड कथित तौर पर एनसीपी मंत्री और परली विधायक धनंजय मुंडे का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कराड अपने साथियों के साथ कार से पुणे स्थित सीआईडी कार्यालय पहुंचा और आत्मसमर्पण किया। इससे पहले वाल्मिक कराड ने एक वीडियो जारी किया। इसमें कराड ने कहा कि मैं बीड जिले के केज तालुका में मेरे खिलाफ दर्ज किए गए मामले में पुणे में सीआईडी कार्यालय में आत्मसमर्पण कर रहा हूं। संतोष देशमुख हत्याकांड में जो भी शामिल हैं, उनको सजा मिलनी चाहिए और फांसी दी जाए। मेरा नाम इस मामले में राजनीतिक बदले के लिए घसीटा जा रहा है।
मामले को लेकर महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष ने आरोप लगाया कि कराड हत्याकांड में मास्टरमाइंड हैं, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं शनिवार को बीड में कराड की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसमें महायुति गठबंधन के विधायकों ने भी भाग लिया। कराड को लेकर विपक्ष और एक भाजपा विधायक लगातार एनसीपी नेता व खाद्य आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे पर आरोप लगा रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरपंच की हत्या मामले में न्यायिक जांच की घोषणा की है।
देशमुख की बेटी ने उठाए सवाल
कराड की गिरफ्तारी में देरी को लेकर संतोष देशमुख की बेटी वैभवी देशमुख ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी आत्मसमर्पण कर रहा है, तो पुलिस अब तक क्या कर रही थी। उन्होंने मांग की कि पुलिस सभी आरोपियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच करे और पता लगाए कि वे किसके संपर्क में थे।
बीड के एनसीपी (शरद) सांसद बजरंग सोनावणे ने कहा कि सीआईडी को मामले की पारदर्शी तरीके से जांच करनी चाहिए और अगर कराड हत्या के मामले में शामिल पाया जाता है तो उसे उस मामले में भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अगर यह एक फर्जी मामला है, तो उन्हें पहले ही बता देना चाहिए था। उन्होंने 20 दिन क्यों लगाए?