महाराष्ट्र सरकार COVID-19 टेस्ट की फीस की आधी, अब तक 1,01,141 मामले सामने आए

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस (COVID-19) टेस्ट (RT-PCR) की फीस आधी कम कर दी है। राज्य में पहले यह टेस्ट 4400 रुपये में होता था, अब इसकी कीमत 2200 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा घर से सैंपल इकट्ठा करके टेस्ट के लिए अधिकतम फीस 2800 रुपये कर दी गई है। पहले इसकी कीमत 5,200 रुपये थी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र कोरोना से देश का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में अब तक 1,01,141 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 49,628 एक्टिव केस हैं और 47,796 मरीज ठीक हो गए। 3,717 मरीजों की मौत हो गई है।

कोरोना वायरस टेस्ट के लिए राज्य में 91 टेस्टिंग लैब

टोपे ने दावा किया कि नई दरें देश में सबसे कम होंगी। मंत्री ने कहा कि वर्तमान में, कोरोना वायरस टेस्ट के लिए राज्य में 91 टेस्टिंग लैब हैं। उनके अनुसार, सरकार ने पिछले हफ्ते राज्य में अधिकृत निजी टेस्टिंग लैब द्वारा की जा रही टेस्टिंग की दरों को तय करने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया था। स्टेट हेल्थ एश्योरेंस सोसाइटी के सीईओ सुधाकर शिंदे ने समिति का नेतृत्व किया। चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजय चंदनवाले और ग्रांट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की प्रोफेसर अमिता जोशी इसकी सदस्य थी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने राज्य में 44 सरकारी और 36 निजी लैब को कोरोना वायरस टेस्ट करने की अनुमति दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com