स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,00,651 तक पहुंच चुकी है। 2,39,755 लोग स्वस्थ हो अस्पताल से घर जा चुके हैं। 1,46,129 मरीज सक्रिय हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 14,463 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में रिकवरी दर 59.84% है। वहीं मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1,118 नए मामले सामने आये और 60 मरीजों की मौत दर्ज की गयी। 916 लोगों को स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,11,964 तक पहुंच चुकी है। 85,327 मरीज इस संक्रमण के बाद स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 20,123 मरीज सक्रिय हैं और 6,244 मरीजों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
पुणे में कोरोना संक्रमण के 2613 नए मामले सामने आये और 66 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। डॉ भगवान पवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) के अनुसार जिले में अब तक कुल 1858 लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान दे चुके हैं। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 78,013 तक पहुंच चुकी है।
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 7,717 नए मामले सामने आये थे। 10,333 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया था और 282 लोगों की मौत दर्ज की गयी थी। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,91,440 तक पहुंच गयी थी। कुल 2,32,277 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके थे। 1,44,694 मरीज सक्रिय बताये गये थे जिनका विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
वहीं पुणे में मंगलवार को कोरोना के 2618 नए मामले सामने आये थे और 55 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। डॉ भगवान पवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) के अनुसार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 75,400 तक पहुंच चुकी है और अब तक 1792 की जान जा चुकी है।