महाराष्ट्र में बीते शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी सरकारी अस्पताल की नर्सों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। सरकार द्वारा 15 जुलाई तक उनकी सभी मांगे पूरी करने के आश्वासन के बाद उन्होंने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।
राज्य के सरकारी अस्पतालों की नर्सें प्राइवेट कांट्रेक्टर के जरिए नर्सों की भर्ती के सरकार के फैसले का विरोध कर रही थीं। महाराष्ट्र स्टेट नर्सिंग एसोसिएशन (MSNA) ने दावा किया था कि सरकार के इस कदम से नर्सों पर काम का अतिरिक्त दबाव पड़ेगा। साथ ही पारिश्रमिक को लेकर भी शोषण के मामले सामने आ सकते हैं।
खबर में अपडेट जारी है।