महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 2,710 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, मरीजों की संख्या 1,13,445 हुई

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,710 नए मामले सामने आए हैं और 81 लोगों की मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,13,445  तक पहुंच चुका है। 57,851 लोगों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है और 5,537 लोगों की मौत दर्ज हो चुकी है। 

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार मुंबई में मंगलवार को 941 नए मामले सामने आए और 55 लोगों की इस महामारी के कारण जान चली गई। शहर में 60,142 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 3,165 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2,786 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 1,10,744 तक पहुंच गयी थी। वहीं मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1,066 नए मामले सामने आए थे और 58 मौतें दर्ज की गयी थी।

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार सोमवार को शहर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 59,201 तक  पहुंच गया था और कुल 2,248 लोगों की मौत की गयी थी, जबकि 30,125 लोगों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com