महाराष्ट्र में बीते 48 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3214 नए मामले सामने आए। 248 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई और 1925 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1,39,010 तक पहुंच गई है, जिनमें से 69,631 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6531 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुंबई में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 846 नए मामले सामने आए और 42 लोगों की मौत दर्ज की गई। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 68,481 तक पहुंच चुकी है। जिनमें से 34,576 मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घर जा चुके हैं और 3,842 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 30,063 मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
पुणे में पिछले 24 घंटों में 820 नए मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत दर्ज की गई। पुणे स्वास्थ्य के अनुसार शहर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 16851 तक पहुंच चुकी है और 617 लोगों की मौत हो चुकी है।
PRO डिफेंस मुंबई से मिली जानकारी के अनुसार INS शिवाजी लोनावाला में भी कुल 12 प्रशिक्षु नाविक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि इन कर्मियों से संक्रमण फैलने की संभावना कम है, इस मामले में सावधानी बरती जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal