महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण अब विकराल रूप लेता जा रहा है। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 9,518 नए मामले सामने आये और 258 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 3,10,455 तक पहुंच चुका है। 1,69,569 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और 11,854 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।
वहीं, मुंबई में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1,046 नए मामले सामने आये और 64 लोगों की मौत दर्ज की गईं। राजधानी में अब तक कोरोना के कुल मामले 1,01,224 और मरने वालों का आंकड़ा 5711 तक पहुंच चुका है। 23828 मरीज अभी सक्रिय हैं जिनका विभिन्न कोविड 19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 8,308 नए मामले सामने आये थे और 258 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी।
राज्य कारागार विभाग से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र की जेलों में अब तक कुल 642 कैदी और 206 जेल कर्मचारी जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें से कुल 408 कैदी स्वस्थ हो चुके हैं और 156 कर्मचारी स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं। वहीं मुंबई के धारावी इलाके में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले दर्ज किये गये। इस इलाके में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 102 तक पहुंच गई है और कुल 2438 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले मुंबई में ही सामने आ रहे हैं। वीरवार को कोरोना के 1498 नए मामले सामने आए थे और 56 संक्रमितों लोगों की जान चली गई थी। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार राजधानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 97,751 तक पहुंच चुका है। 23,694 मरीज सक्रिय हैं, 68,537 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं। अब तक 550 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।