कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र पर पड़ा है. यहां पिछले 24 घंटे में 22,543 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 10,60,308 तक पहुंच गया है.
महाराष्ट्र पहला ऐसा राज्य है जहां 10 लाख से ज्यादा कोरोना केस मिले हैं. यहां पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 416 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 29,531 हो गई है. हालांकि, महाराष्ट्र में 7,40,061 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,90,344 लोगों का इलाज चल रहा है.
विश्व में इस जानलेवा वायरस के कारण 2.88 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9.2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका रहा है जहां 1.94 लाख लोग जान गंवा चुके हैं.
अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 1.31 लाख लोगों की जान गई है. इसके बाद भारत का नंबर आता है जहां 79 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है.
हालांकि, कुल कोरोना मामलों को देखें तो भारत ब्राजील से आगे है. ब्राजील में कुल मामले 43.30 लाख हैं और भारत में यह आंकड़ा 48 लाख के पार जा चुका है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय