महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 11,21,221 हो गए हैं. इसमें 30,883 लोगों की इस महामारी की वजह से जान जा चुकी है. राज्य में 7,92,832 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 2,97,125 लोगों का इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना तेजी से फैल रहा है. महाराष्ट्र के पुलिस महकमें में जानलेवा कोरोना वायरस के आंकड़े देश के 11 राज्यों के आंकड़ों से भी ज्यादा है. यानी कोरोना संक्रमण के मामले में एक राज्य का एक विभाग 11 राज्यों पर भारी है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र के 364 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 4 पुलिसकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
महाराष्ट्र के पुलिस विभाग के कोरोना आंकड़े अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर, मेघायल, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के कोरोना आंकड़ों से ज्यादा हैं.
यहां अभी तक 20,367 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. साथ ही कोरोना के कारण महाराष्ट्र पुलिस विभाग के 208 जवानों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में यहां 3796 पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं और 16363 पुलिसकर्मी ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
मौत के मामले में भी देखें तो महाराष्ट्र का पुलिस विभाग 10 राज्यों से आगे है. यानी महाराष्ट्र के पुलिस विभाग में 10 राज्यों के मुकाबले कोरोना से ज्यादा मौतें (208) हुई हैं.
अंडमान निकोबार में 52, अरुणाचल प्रदेश में 13, चंडीगढ़ में 101, हिमाचल प्रदेश में 90, लद्दाख में 44, मणिपुर में 48, मेघालय में 27, नगालैंड में 15 और सिक्किम में 19 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं मिजोरम ऐसा राज्य है जहां एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.