महाराष्ट्र: मीरा रोड रेलवे स्टेशन के पास बड़ी साजिश नाकाम, ट्रैक पर मिले लकड़ी के दो बॉक्स

मीरा रोड रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर तोड़फोड़ के एक संदिग्ध मामले में लकड़ी के बॉक्स पाए गए। मुबंई पुलिस के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। अधिकारी ने घटना को लेकर बताया- ये रेल यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने के इरादे से संबंधित है। उन्होंने ये भी कहा-इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान के लिए जांच चल रही है।

महाराष्ट्र के मीरा रोड रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर तोड़फोड़ के एक संदिग्ध मामले में लकड़ी के बॉक्स पाए गए। मुबंई पुलिस के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक निरीक्षण टीम को बुधवार रात करीब 9 बजे मीरा रोड और भयंदर रेलवे स्टेशनों के बीच मुंबई जाने वाले फास्ट ट्रैक पर दो बॉक्स मिले।

एक अधिकारी ने बताया कि वसई सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125(ए) (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला काम), 126(2) (गलत तरीके से रोकना), और 329(3) (आपराधिक अतिक्रमण और घर में घुसना) तथा भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 152 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

क्यों रखे गए थे बॉक्स?
अधिकारी ने आगे कहा, ये रेल यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने के इरादे से संबंधित है। मीरा रोड के स्टेशन मास्टर ने अपनी शिकायत में कहा कि अज्ञात व्यक्तियों ने पटरी से उतरने या किसी अन्य तरह की बाधा पैदा करने के लिए ट्रैक पर लकड़ी के बॉक्स रखे थे, जिससे जान को खतरा हो सकता था।

जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह काम जानबूझकर की गई शरारत या तोड़फोड़ का प्रतीत होता है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान के लिए जांच चल रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com