महाराष्ट्र: मनसे नेता ने बच्चों की मौजूदगी में गेमिंग जोन के स्टाफ को मारा थप्पड़

मनसे नेता ने स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चो की गेमिंग जोन में मौजूदगी पर सवाल उठाए। मनसे नेता ने कहा कि इससे बच्चे बिगड़ रहे हैं और गैर जिम्मेदार हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक नेता गेमिंग जोन के एक कर्मचारी को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और कई लोग मनसे नेता के इस व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्होंने मनसे नेता का समर्थन किया। दरअसल मनसे नेता ने आरोप लगाया कि बच्चे स्कूल छोड़कर गेमिंग जोन में खेलते हैं और कई तो गेमिंग जोन में खेलने के लिए अपने परिजनों के पैसे भी चुराते हैं।

क्या है पूरा मामला
घटना मंगलवार को हुई। कल्याण शहर के कई लोगों ने मनसे के कल्याण अध्यक्ष उल्हास भोइर से शिकायत की थी कि उनके बच्चे स्कूल न जाकर स्कूल टाइम में गेमिंग जोन में खेलते हैं। इस पर मनसे नेता गेमिंग जोन पहुंच गए और उन्होंने स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चो की गेमिंग जोन में मौजूदगी पर सवाल उठाए। मनसे नेता ने कहा कि इससे बच्चे बिगड़ रहे हैं और गैर जिम्मेदार हो रहे हैं।

इस पर गेमिंग जोन के कर्मचारी ने कथित तौर पर कहा कि कौन उसके गेमिंग जोन में आता है, इस पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है, लेकिन मनसे नेता आपा खो बैठे और उन्होंने कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। मनसे नेता एक बच्चे की और इशारा करते हुए कहा कि वह बच्चा अपने परिजनों के 4000 रुपये चुराकर लाया है, जिन्हें वह गेमिंग जोन में खर्च करेगा। एक अन्य बच्चे के बारे में उन्होंने कहा कि वह पढ़ाई में कमजोर होता जा रहा है और उसके परीक्षा में आने वाले नंबर लगातार गिर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें अभी तक इस मामले में शिकायत नहीं मिली है। जैसे ही शिकायत मिलेगी तो वे कार्रवाई करेंगे।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
मनसे नेता ने गेमिंग जोन के कर्मचारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिर से उसके परिसर में स्कूली छात्र दिखे तो गेमिंग जोन को बंद किया जा सकता है। बाद में मीडिया से बात करते हुए मनसे नेता ने अपने कृत्य को सही ठहराया। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई लोगों ने मनसे नेता के उग्र और हिंसक व्यवहार की आलोचना की। वहीं कुछ लोगों ने इसे सही ठहराया और बच्चों के स्कूल छोड़कर गेमिंग जोन जाने पर चिंता जाहिर की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com