महाराष्ट्र: भाजपा MLA धस बोले- हिरण का मांस खाने के आरोप निराधार

भाजपा विधायक सुरेश धस ने हिरण का मांस खाने वाले आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है, ताकि बिश्नोई गैंग उन्हें मार डाले। उन्होंने कहा कि मैंने मस्साजोग सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामला उठाया था। अब उन पर पलटवार करने के लिए सतीश भोसले मामले का सहारा लिया जा रहा है।

महाराष्ट्र के भाजपा विधायक सुरेश धस ने कहा कि उन पर हिरण का मांस खाने के निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि ये आरोप इसलिए लगाए गए ताकि ‘बिश्नोई गैंग’ उन्हें मार डाले। धस ने कहा कि सतीश भोसले उर्फ ‘खोक्या’ के खिलाफ दर्ज मामालों के संबंध में उन्हें फंसाने की साजिश रची जा रही है। वह इस मामले को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने उठाएंगे।

बीड जिले के भाजपा नेता सतीश भोसले विधायक धस के सहयोगी माने जाते हैं। भोसले को पिछले महीने हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन पर जंगली जानवरों का शिकार करने का भी आरोप है।

मैं भगवान विट्ठल का अनुयायी हूं: धस
भाजपा विधायक धस ने एक मराठी अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा कि बीड में परली इलाके के कुछ नेता मेरे निर्वाचन क्षेत्र में आए और दावा किया कि मुझे भोसले से हिरण का मांस मिला है। धस ने कहा कि मैंने कभी ऐसा मांस नहीं खाया है। उन्होंने कहा, ‘वह एक मालकारी (भगवान विट्ठल के अनुयायी) हैं, जो मांस से परहेज करने के लिए जाने जाते हैं।’

मुझे फंसाने की साजिश रची गई
धस ने आगे कहा कि मुझे फंसाने की कोशिश की गई, ताकि लॉरेंस बिश्नोई जैसा गैंगस्टर मेरे खिलाफ कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि बिश्नोई गैंग के सदस्यों को उन्हें मारने के इरादे से मुंबई लाया गया था। उन्हें राजस्थान के कुछ लोगों के लिए हवाई टिकट खरीदे जाने की जानकारी है। बता दें कि राजस्थान का बिश्नोई समुदाय हिरण को पवित्र मानता है।

मेरे खिलाफ मामला पलटने की कोशिश की जा रही
भाजपा विधायक ने कहा कि उन्होंने बीड जिले में मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मुद्दा उठाया था। उन्होंने इस मुद्दे पर एनसीपी नेता धनंजय मुंडे और भाजपा नेता व राज्य मंत्री पंकजा मुंडे की आलोचना की थी। उन्होंने दावा किया, ‘अब भोसले मामले में इन आरोपों के साथ, मेरे खिलाफ मामला पलटने की कोशिश की जा रही है।’

मुंडे ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था
बता दें कि विपक्ष के निशाना साधने पर पिछले महीने धनंजय मुंडे ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड को देशमुख की हत्या से संबंधित जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com