महाराष्ट्र पिछले 24 घंटों में 55 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत

 महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कारण एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्‍य में बीते 24 घंटों में 55 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्‍य में अब तक कुल 4,103 पुलिस के जवान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3870 नए मामले सामने आए और 101 लोगों की मौत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,32,075 तक पहुंच चुकी है। अब तक कुल 65,744 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद घर जा चुके हैं। 60,147 मरीज सक्रिय है जो विभिन्‍न कोविड 19 अस्‍पतालों में इलाज के लिए भर्ती हैं। राज्‍य में अब तक कुल 6170 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

ठाणे सेंट्रल जेल के चार कांस्टेबल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, सभी को इलाज के लिए कोविड 19 अस्‍पताल भेज दिया गया है। जेल महानिरीक्षक दीपक पांडेय के अनुसार इनके संपर्क में आए अन्‍य लोगों का भी क्‍वारंटाइल सेंटर भेजा गया है।

मुंबई में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1242 नए मामलों की पुष्टि हुई और 41 लोगों की मौत दर्ज की गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार शहर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 66,507 तक पहुंच चुकी है। अब तक 3669 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 33,491 को इलाज के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है। 29,347 मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड 19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com