महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन की अफवाहों पर लगाई रोक, बोले फिर नहीं लगेगा लॉकडाउन

महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन की अटकलों को विराम देते हुए कहा कि राज्‍य में फिर से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। मुख्‍यमंत्री न राज्‍य की जनता से अपील भी की वे कहीं भी भीड़ न लगाएं और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, अगर महाराष्ट्र की बात करें तो ये महामारी यहां बहुत तेजी से फैल रही है। जिसे देखते हुए मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर लोग पाबंदियों का पालन नहीं करेंगे तो लॉकडाउन को बढ़ाना पड़ेगा।

दरअसल मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई की बसों में चढ़ते लोगों के बीच हुई धक्का-मुक्की का वीडियो सामने आने पर नाख़ुशी जतायी थी और बुधवार को कहा था कि, “अगर लोग पाबंदियों का पालन नहीं करेंगे तो राज्य में लॉकडाउन जारी रखना पड़ सकता है।”  सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों को समझाते हुए कहा कि भले ही कारोबारी तथा अन्य गतिविधियां शुरु करने के लिए पाबंदियों में कुछ ढील दे दी गई हों, लेकिन इस महामारी का खतरा अब भी बरकरार है।

उन्होंने लोगों से ‘मिशन नई शुरुआत’ के तहत लॉकडाउन पाबंदियों में मिली ढील के बाद लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाने के साथ-साथ शारीरिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया।

बता दें कि महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों ने 30 जून तक लॉकडाउन लागू किया हुआ है। इनमें पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब, मिज़ोरम जैसे राज्य भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले बीएमसी ने लॉकडाउन के नियमों में संशोधन करते हुए एक नई गाइडलाइन भी जारी की थी। संशोधित निर्देशों के अनुसार  मॉल को छोड़कर, बाजार क्षेत्रों व दुकानें को पांच जून से सम-विषम आधार पर खोलने की अनुमति होगी। सभी निजी कार्यालयों को आठ जून से दस फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति है। वहीं, अन्य कर्मचारी घर से ही काम करेंगे।

लॉकडाउन में ढील के बाद 6 लाख लोगों ने शुरु किया कामकाज 

महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई के अनुसार प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 6 लाख लोगों ने लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद काम काज शुरु कर दिया था। उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान देसाई ने कहा था कि राज्य में 25 हजार कंपनियों में कामकाज शुरु हो चुका है। अकेले पश्चिम महाराष्ट्र में 9 हजार 147 उद्योग हैं जिन्होंने काम काज शुरु करने के लिये अनुमति मांगी थी। इनमें से 5,774 कंपनियों ने काम शुरु हो चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com