महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के नाम पर ठगी, नकली पीए बनकर लूटे 15 लाख रुपये

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का पीए बताकर एक शख्स ने लोगों से 15 लाख रुपये की ठगी की। इस आरोप में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुहास महादिक और किरण पाटिल के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मरीन ड्राइव पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का पीए बताकर एक शख्स ने लोगों से 15 लाख रुपये की ठगी की। इस आरोप में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुहास महादिक और किरण पाटिल के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मरीन ड्राइव पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

फडणवीस के नाम का दुरुपयोग पिछले कुछ दिनों से बढ़ता जा रहा है। इससे पहले जब उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे, तब भी ऐसे कई मामले सामने आए है। 

सामाजिक कार्य करने के नाम पर करते थे ठगी

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों पर 15 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इन आरोपियों ने सामाजिक कार्य करने के नाम पर ठगी की।मुंबई की मरीन ड्राइव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 170, 419, 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com