मुंबई की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से तुलना करना बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है. कंगना के खिलाफ कांग्रेस नेता भाई जगतप ने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव दिया है. प्रस्ताव को विधान परिषद के पास भेज दिया है. कांग्रेस ने कंगना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस ने कंगना रनौत से भी जुड़े ड्रग लिंक्स की जांच कराने की मांग की. महाराष्ट्र कांग्रेस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से कहा है कि वह रिया चक्रवर्ती से जुड़े ड्रग एंगल के साथ-साथ कंगना रनौत से जुड़े एंगल की भी जांच करे.
राज्य कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कंगना ने स्वीकार किया है कि वह ड्रग लेती हैं. अगर ऐसा है तो फिर उन्हें कौन ड्रग सप्लाई कर रहा था. एनसीबी इस मामले की जांच कर रहा है और उसे कंगना से जुड़े मामले की भी जांच करनी चाहिए.
सचिन सावंत ने कहा कि कंगना के पूर्व सहयोगियों ने खुलासा किया है कि वह कोकीन इत्यादि का सेवन किया करती थीं और अगर ऐसा है तो फिर इनसीबी को इस मामले का संज्ञान लेते हुए कंगना से पूछताछ करनी चाहिए.
कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने को लेकर कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने कहा कि बीजेपी अच्छी तरह जानती है कि जो लोग विपक्षी पार्टियों की सरकारों को परेशान करने के उसके एजेंडा को आगे ले जाते हैं, उनकी रक्षा कैसी करनी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal