महाराष्ट्र: ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एंबुलेंस के उड़े परखच्चे

महाराष्ट्र में गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में आग लग गई। देखते ही देखते एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक तेज धमाका हुआ और वाहन के परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रही कि ड्राइवर की सतर्कता के चलते एंबुलेंस में सवार गर्भवती महिला और उसके परिवार की जान बच गई।

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को एक एंबुलेंस में आग लग गई। गनीमत रही कि ड्राइवर की सतर्कता के चलते एंबुलेंस में सवार गर्भवती महिला और उसके परिवार की जान बच गई। उनके एंबुलेंस से उतरते ही कुछ मिनटों बाद ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए।

एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि एंबुलेंस में आग लगने के बाद एक तेज धमाका हुआ, जिससे आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गईं और मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

दादा वाडी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, घटना दादा वाडी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक फ्लाईओवर पर हुई। एक एंबुलेंस गर्भवती महिला और उसके परिवार को एरंडोल सरकारी अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान ड्राइवर ने एंबुलेंस के इंजन से धुआं निकलता देखा।

ड्राइवर ने बिना देरी किए सड़क किनारे खड़ी की एंबुलेंस
ड्राइवर ने बिना देरी किए एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और उतरकर वाहन से दूर चला गया। साथ ही उसने एंबुलेंस में सवार गर्भवती महिला और उसके परिवार को भी उतरने के लिए कहा, जिसके बाद गर्भवती महिला और उसका परिवार भी एंबुलेंस से उतकर दूर खड़े हो गए।

सुरक्षित जगह पहुंचते ही हुआ तेज धमाका
जैसे ही सभी लोग एंबुलेंस से उतरकर सुरक्षित जगह पर पहुंचे, कुछ मिनटों बाद ही एंबुलेंस में आग लग गई। देखते ही देखते एंबुलेंस में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में तेज धमाका हुआ, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com